Meaning of Gunchaa

रविवार, जुलाई 06, 2025

कभी मुझे भी याद रखना...

Click to listen the AI generated song of the
poem👇



चाहे होठों पे नहीं नाम मेरा पर दिल में अपने आबाद रखना
कभी मुझे भी याद रखना

यादों को मेरी भुला देना, खतों को मिट्टी में दफना देना
पर खुशबू उस मिट्टी की मन में कहीं छुपाए रखना
कभी मुझे भी याद रखना

कभी अगर अतीत की यादों में जाना चाहो
तो Google Photos में दबी रील को मेरी एक बार तकना
इसी बहाने कभी मुझे भी याद रखना

नंबर मेरा Delete कर देना, Step आखरी तुम ये Complete कर देना
पर FB के दोस्तों की लिस्ट में 'मित्र' मुझे बनाए रखना
कभी मुझे भी याद रखना

दिल से दिल तक जुड़ी तार में चाहे करंट न हो
पर सप्लाई बहाल होने की उम्मीद तुम जगाए रखना
कभी मुझे भी याद रखना


- मनप्रीत