टेक्नोलोजी ने मानव को इस कदर घेर लिया है की वह इसके बिना जीवन जीने की कल्पना भी नहीं कर सकता।

विडियो कोन्फेरेंसिंग के थ्रू मिल जाता है।
कंप्यूटर भी मनुष्य ने बहुत ही रोचक चीज़ बनाई है, केवल बटन भर दबाने की देर है और दुनिया भर की जानकारी आपके सामने होती है, और अब तो ऐसा सॉफ्टवेर भी इन्टरनेट पर पाया जाता है जो मच्छर भगाने के काम आता है, "कछुआ जलाओ मच्छर भगाओ" अब कहां बोला जाता है क्योंकि ये कंप्यूटर ही अब मच्छर मारने के काम आता है। हमारा देश ऐसा देश है जहाँ एम्बुलेंस चाहे वक़्त पर पहुँच पाए, या न पहुँच पाए, पर हाँ पिज़्ज़ा ज़रूर आधे घंटे में पहुँच जाता है। कभी - कभी मैं सोचता हूं क्यों ना ये एम्बुलेंस का काम भी डोमिनोज को दे दिया जाए, कम से कम कुछ मरिजों की जान तो बच जाएगी
बेहतर ये ही है की सीमित प्रयोग ही इस टेक्नोलोजी का अच्छा है, क्यों की "दिल तो बच्चा है..."