Meaning of Gunchaa

रविवार, अगस्त 03, 2025

दोस्त



वो जो मुझे गलत राह पे जाने से रोकता है
मेरी हर बुरी बात पे मुझे टोकता है


वो जो मेरे दिल की हर बात जानता है
मेरे हर दुख को अपना मानता है


वो जिसने मुझे कुछ बिगाड़ा भी
और ज़्यादा बिगड़ जाने पर कुछ फटकारा भी


ऐसा दोस्त, जिसने पापा की डांट खा के भी कुछ बोला नहीं
मेरा कोई राज़ उसने आजतक खोला नहीं


वो जिसके बिना मीठी चाय भी फीकी लगती है
न मिलूं उससे तो ज़िन्दगी मिर्ची से भी तीखी लगती है


जैसे बिना चखने के दारू का मज़ा नहीं आता है
वैसे बिना इनके हर नशा फीका पड़ जाता है


वो जिन्हें देखने भर से ही सांस आ जाती है मुझे पूरी
ऐसे कुछ दोस्त हैं, जो मेरी ज़िन्दगी में हैं ज़रूरी...


- मनप्रीत


कोई टिप्पणी नहीं: