
कभी मैंने मौका गवा दिया
कभी तू ना मुझसे कह सकी
कभी मैं कहते-कहते हिचकिचा दिया
कभी तू ना वक़्त पे पहुँच सकी
कभी स्कूटर मेरा चला नहीं
कभी तू ना मुझसे मिल सकी
कभी वक़्त मुझे भी मिला नहीं
कभी मैंने भी ज़ाहिर ना किया
कभी तू भी मुझे समझ ना सकी
कभी मैं तेरे बिन तड़पता रहा
कभी मिलके भी ये तड़प बुझ ना सकी
कभी मैं तुझे समझ ना पाया
कभी तू इतनी सरल हुई नहीं
कभी मैं ना गलती छुपा सका
कभी तूने भी माफ़ किया नहीं
- मनप्रीत
1 टिप्पणी:
That was such an awesome post Manpreet...so adorable...so beautifully written...as if the lines has emerged deep from someone with a beautiful heart and a kind soul...
lovely composition man... :)
एक टिप्पणी भेजें