Click to play audio version of the poem☝️
हर अक्षर को *सोज़ बना डाला है
किताबों को स्कूल ने बोझ बन डाला है
कमी नहीं है इम्तिहान की, कमी है केवल सामान्य ज्ञान की
पर वह भी नहीं ये दे पाते हैं
कमी नहीं है इम्तिहान की, कमी है केवल सामान्य ज्ञान की
पर वह भी नहीं ये दे पाते हैं
इतने भारी बस्ते लेके नजाने बच्चे कैसे स्कूल जाते हैं
छुट्टियों में भी काम है, न दो पल का आराम है
प्रतिस्पर्धा की अग्नि की भेंट इनका जीवन कर डाला है
छुट्टियों में भी काम है, न दो पल का आराम है
प्रतिस्पर्धा की अग्नि की भेंट इनका जीवन कर डाला है
स्कूल और ट्यूशन ने बच्चों का बचपन जला डाला है
शिक्षा नीति नई हो, चाहे हो पुरानी, बदस्तूर जारी है आज भी वही कहानी
आंखों पे पट्टी बांध कर, नई शिक्षा प्रणाली को लिख डाला है
आ के देखो धरातल पर, तुमने तो केवल कांधे पर बोझ बड़ा डाला है
करना था पाठ्यक्रम 'कम' लेकिन तुमने तो बढ़ा दिया है
इतिहास पढूं या पढूं भुगोल, हर विषय को उलझा दिया है
और ऊपर से ये गणित जिसमे, जाने कैसे 'एक' में से 'दो' घटा दिया है
पर स्तिथि कुछ ऐसी है, कि बच्चे हल्के हैं, बस्ते भारी हैं
इन नन्हे- नन्हे कंधों पे डाली कितनी ज़िम्मेदारी है
माना कि ज्ञान की कोई कीमत नहीं, वह बहुत ज़रूरी है
पर बेमतलब का दबाव डालना, ये कैसी मजबूरी है?
*सोज़ - दर्द
- मनप्रीत
शिक्षा नीति नई हो, चाहे हो पुरानी, बदस्तूर जारी है आज भी वही कहानी
आंखों पे पट्टी बांध कर, नई शिक्षा प्रणाली को लिख डाला है
आ के देखो धरातल पर, तुमने तो केवल कांधे पर बोझ बड़ा डाला है
करना था पाठ्यक्रम 'कम' लेकिन तुमने तो बढ़ा दिया है
इतिहास पढूं या पढूं भुगोल, हर विषय को उलझा दिया है
और ऊपर से ये गणित जिसमे, जाने कैसे 'एक' में से 'दो' घटा दिया है
पर स्तिथि कुछ ऐसी है, कि बच्चे हल्के हैं, बस्ते भारी हैं
इन नन्हे- नन्हे कंधों पे डाली कितनी ज़िम्मेदारी है
माना कि ज्ञान की कोई कीमत नहीं, वह बहुत ज़रूरी है
पर बेमतलब का दबाव डालना, ये कैसी मजबूरी है?
*सोज़ - दर्द
- मनप्रीत