Meaning of Gunchaa

बुधवार, सितंबर 14, 2022

दर्द 'हिंदी' का..













कभी मिटाया गया है
कभी दबाया गया है
अंग्रेज़ी बोलने की चाहत में
मुझे हर पल भुलाया गया है

बोलने में मुझे गर्व नहीं
शर्मिंदा महसूस करते हैं
भाषाओं के चयन में
मुझे दो नम्बर पर रखते हैं

पढ़ने चले हो A, B, C, D...
पर ज्ञान हिंदी का अधूरा है
सच बताओ क्या तुम्हें
क, ख, ग... आता पूरा है ?

अगली बार जब बोलो इंग्लिश
एक बार मुझे याद करना
अपने लोगों के बीच में
न गैरों सा बर्ताव करना

हिंदी भाषा के ज्ञान की
आज नहीं कोई कीमत है
इसलिए मेरे बचने की
आशा बहुत ही सीमित है

माना है हर भाषा प्यारी
पर मुझे नहीं भुलाओ तुम
जिस सम्मान की मैं हूँ हक़दार
वो फिर मुझे दिलाओ तुम

पर नहीं मोहताज परिचय की मैं
सबसे पुराना मेरा इतिहास है
हर कोई बोलेगा फिर हिंदी
मुझे पूर्ण विश्वास है

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


- मनप्रीत

रविवार, सितंबर 11, 2022

दादी-नानी की कहानी




उनके चेहरे पर तजुर्बे की झुर्रियां है
उनकी आंखों में प्रेम का एहसास है
उनकी मुस्कान में धैर्य का आभास है
उनकी बातों से जीने की सही राह मिलती है
वो हर वक़्त अक्स की तरह मेरे साथ है
इसीलिए दादी-नानी का प्यार कुछ खास हैं

उनके माथे पे संतुष्टि की लकीरें हैं
उसके साये तले सुखों की बरसात है
उनकी डांट में भी प्यार छलक आता है
ऐसा प्यार किसी-किसी को ही मिल पाता है
उनकी असीसों (Blessings) की बरकत में कुछ बात है
इसीलिए दादी-नानी का प्यार कुछ खास हैं

पर हर बच्चे को कभी-कभी दोनो का प्यार नहीं मिल पाता
कभी ज़मीन, तो कभी आसमान नहीं मिल पाता
खुशनसीब होते हैं वो, जिन्हें मिलती है दोनों आंचल की छांव
जिनके पड़ते हैं दादी-नानी की दहलीज पर पांव
दोनों के आंगन की मिट्टी में लाड-प्यार की सौगात है
इसीलिए दादी-नानी का प्यार कुछ खास हैं


- मनप्रीत