Meaning of Gunchaa

शुक्रवार, अगस्त 19, 2011

जनलोकपाल


ये गाना "जनलोकपाल" को समर्पित है, जो की 1954 "जागृति" फिल्म के गाने "आओ बच्चो तुम्हें दिखाएं" में कुछ बदलाव करके मैंने बनाया है, आशा करता हूँ की आपको पसंद आएगा

                                       **********************************

आओ लोगों तुम्हे दिखाएं शमता जनलोकपाल की
इस बिल को तुम गले लगाओ ये क्रांति है बदलाव की

जनलोकपाल जनलोकपाल...
जनलोकपाल जनलोकपाल...

सबसे बड़े लोकतंत्र पे हमको भी अभिमान है
लेकिन कुछ लोगों ने करदी नीची इसकी शान है
भ्रष्टाचार के दल-दल में फंस गया ये हिंदुस्तान है
देखो फिर से मांगे हमसे मिटटी ये बलिदान है,

आओ लोगों तुम्हे दिखाएं शमता जनलोकपाल की
इस बिल को तुम गले लगाओ ये क्रांति है बदलाव की

जनलोकपाल जनलोकपाल...
जनलोकपाल जनलोकपाल...

अन्ना जी के पथ पे चलके आगे बड़ते जाना है
इस बिल को मिलके हमने संसद में पास करना है
इस ज्वाला को हमने अपने लहू से फिर जलना है
आने वाली पीड़ी को एक उज्वल देश थमाना है

आओ लोगों तुम्हे दिखाएं शमता जनलोकपाल की
इस बिल को तुम गले लगाओ ये क्रांति है बदलाव की

जनलोकपाल जनलोकपाल...
जनलोकपाल जनलोकपाल...



- मनप्रीत



2 टिप्‍पणियां:

vidhya ने कहा…

बेहतरीन

PRATIGYA SHUKLA ने कहा…

Bht achchi prastuti..