Meaning of Gunchaa

गुरुवार, अप्रैल 27, 2017

चुनाव

चुनाव के season में एक नेता जी मेरे घर आए
हाथ जोड़े और थोड़ा मुस्कुराए
नाम में उनके बहुत दम था,
चुनाव चिन्ह उनका Atom Bomb था।
बोले इस बार तुम अपना मत मुझे ही देना
हमारी पार्टी आपकी ज़िन्दगी को स्वर्ग जैसा बना देगी
और आपको स्वर्गवासी का दर्जा देगी।


कहने लगे, चाहे जितनी भी सेहनी पड़े मुझे ज़िल्लत
बियर, दारू, वोदका की नहीं होगी किल्लत
खैनी, गुटखा हर जगह मिलेगा
और बीड़ी, सिगरेट, subsidised रेट पर बिकेगा


Valentines day को सरकारी छुट्टी घोषित कर दी जाएगी
पतियों की उस दिन की सैलरी, पत्नियों को गिफ्ट में दी जाएगी।
आशिक़ों को भी पूरा सम्मान दिया जाएगा,
तीन से ज़्यादा girlfriend संभालने वाले को पदमश्री से सम्मानित किया जाएगा।


Security में नहीं कोई ढील होगी,
हर चोर से अपनी, एक फिक्स डील होगी
CCTV कनेक्शन हर और होगा
Wifi signal मुफ़्त का है, इसलिए थोड़ा कमज़ोर होगा


बिजली, पानी भी हर जगह सप्लाई होगा
रोटी हो न हो, पर हर घर में टाटा स्काई होगा
बीवी का हर हफ़्ते माइके जाने पर बैन कराया जाएगा
और, ससुराल से आने वाले सामान पर GST लगाया जाएगा


मिलके हम ऐसा खुशाल देश बनाएंगे
की Canada वाले भारत की citizenship को तरस जाएंगे


मैं बोला, नेताजी वादे तो आप खूब करते हैं
योजनाएं भी बहुत बनाते हैं
पर सारे manifesto आपके, रद्दी के भाव बिक जाते हैं
लेकिन दुःख की है बात,
की हर गरीब की प्लेट में रोटी तभी है आती
जब ELECTION COMMISSION चुनावों की तारीख है सुनाती


- मनप्रीत

कोई टिप्पणी नहीं: